Tuesday, 14 March 2017

वन पंच नोट्स एप्प से msg सेव करना

ॐ शांति।

One Punch notes के सभी msgs को permanantly नीचे दिए गए method से memory card में जरूर save कर लें ...

ताकि कभी फोन खराब होने की वजह से आपके फोन का android version reinstall हों या फोन की memory format भी करनी पड़े तो भी सारा data memory card में save रहे ।

इसके steps कुछ इस तरह से हैं :-

1. open one punch notes app

2. press menu button , then choose 'settings'

3. choose 'export notes'

4. choose 'text files'

5. bottom पर आपको एक check box दिखाई देगा :- 'save notes in a folder seperately'

इस check box को tick mark जरूर कर दें ।

6. फिर bottom के button 'Export to cureent folder' पर press कर दें ।

फिर ये सारा data एक folder में save हो जायेगा । जिसका नाम इससे मिलता जुलता होगा :- ''20160325-093421"

7. अभी ये folder phone memory में create हुआ है । इसलिए file manager वाली app open करके उस folder को phone memory से memory card में copy कर लीजियेगा ।

No comments:

Post a Comment