Tuesday, 14 March 2017

बाबा milan के लिए भैया के सुझाव

[3/13, 5:51 AM] 😊: भैया कल दीदी और कुछ भाई बहनें मधुबन जा रहे हैं।

और मैं 😥😥😥😥
[3/13, 10:56 AM] ‪+91 92152 79275‬: आप इस बारे में ज्यादा सोचिये मत

नहीं तो ये बात आपके मन और बुधी पर हावी होने लगेगी ।

अपने मन और बुधी का टाइम टेबल बनाइये ।

खुद को पुरुषार्थ में बिजी कर दीजिये ।

योग की गहराईयों में जाइये ।

इतना ज़बरदस्त पुरुषार्थ कीजिये की आपको अपने लौकिक घर पर ही मधुबन की भासना आने लगे ।

खुद को too much busy कर दीजिये ।

और कुछ बातें बाबा पर छोड़ दीजिये ।

समय के साथ सब कुछ ठीक हो जाएगा
[3/14, 9:26 AM] 😊: भैया दीदी तो 18 को जा रहे हैं, मुझे ऐसे ही 14 का ध्यान रहा था।

जब तक final result न आ जाये, तब तक किसी को fail घोषित नहीं किया जा सकता।
[3/14, 12:57 PM] ‪+91 92152 79275‬: यही आपकी गलती है की

आपने अपने आपको यह thought दे दिया है की

अगर आप 18 को नहीं जा पाये तो आप fail हो गए ।

आपके खुद के विचार ही आपको hurt कर रहे हैं ।
[3/14, 10:55 PM] 😊: बहुत बहुत शुक्रिया भैया

मुझ आत्मा को आइना दिखाने के लिए। आपका एक एक शब्द प्रेरणा पुंज बन कर मुझे प्रेरित करता है।

मैं आत्मा खुशनसीब हूँ और कर्जदार हूँ मीठे बाबा की... जिसने ऐसे विशाल, बहुमुखी प्रतिभा के धनी, अंगद समान दृढ, प्रखर व्यक्तित्व से रूबरू कराया... जिसमे कहीं न कहीं ब्रह्मा बाबा की छवि नजर आती है।

भले साकार बाबा की पालना नहीं मिली, लेकिन ऐसा प्यार, दुलार, अपनापन, ऐसी पालना पा कर स्वयं को धन्य धन्य अनुभव कर रही हूँ।
[3/15, 12:28 AM] ‪+91 92152 79275‬: पूरी निडरता के साथ , पूरे जोश के साथ अपने अलौकिक जीवन में आगे बडीए ....

कोई बात नहीं, अगर मधुबन नहीं भी जा पाये तो ....

इस दुनिया में इस वक़्त हर इंसान किसी न किसी बात के लिए संघर्ष कर रहा है पर आगे वही बढ़ पाता जो कभी अपना होंसला नहीं खोता।

अपना होंसला बनाये रखिये और दोगुने जोश के साथ पुरुषार्थ में जूट जाइये ।

*कुछ कर दिखाने की तमन्ना अब हमारे दिल में है .....*

No comments:

Post a Comment