🙇🏻🌟🙇🏻🌟🙇🙇🌟🙇🏻🌟🙇🏻
*10 / 03 / 17 का मनन चिंतन*
🙇🏻🌟🙇🏻🌟🙇🙇🌟🙇🏻🌟🙇🏻
*हम पुरुषार्थ की ऐसी क्या क्या विधियां अपना सकते हैं की जिससे दिन भर हमारा मुरली पर अटेंशन रहे, मुरली पर मंथन चलता रहे ?*
🙇🏻🌟🙇🏻🌟🙇🙇🌟🙇🏻🌟🙇🏻
इसका सबसे बेहतरीन तरीका है :-
*मुरली चार्ट को अपनी दिनचर्या में यथार्थ और एक्यूरेट विधि से फॉलो करना*
● *हर दो घंटे में मुरली चार्ट के एक पॉइंट का अभ्यास* कीजिये ।
● उस पॉइंट से सम्बंधित किसी *स्वमान का अभ्यास* कीजिये ।
● उस पॉइंट पर चलते फिरते *ज्ञान मंथन* कीजिये ।
● मुरली चार्ट के उस पॉइंट पर *बाबा से रूह रिहान* कीजिये ।
● फिर 2 घंटे पश्चात बाबा को *चार्ट दीजिये* की पिछले 2 घंटो में आपने उस पॉइंट का कितना अभ्यास किया ।
● फिर अगले 2 घंटो में मुरली चार्ट के *next point* का इसी तरह से अभ्यास कीजिये ।
● इसी तरह हर 2 घंटे बाद मुरली चार्ट के *एक एक पॉइंट का अभ्यास* करते रहिये ।
● जिस पॉइंट के *5 मार्क्स* हैं, आप उसका अभ्यास बेशक *1 घंटे* तक कीजिये ।
● जिस पॉइंट के *15 मार्क्स* हैं , आप उसका अभ्यास बेशक *3 घंटे* तक कीजिये ।
_*इस विधि को फॉलो करने से :-*_
◆ आप स्वतः ही *कर्मयोगी* बन जाएंगे
◆ आपकी *मन और बुधी का टाइम टेबल* स्वतः ही बन जाएगा
◆ व्यर्थ सोचने का तो आपको समय ही नहीं मिलेगा ।
★ सिर्फ एक बार इसकी *आदत* बनाने की जरूरत है
★ एक बार इस विधि को *फॉलो करके देखिएगा*
★ बहुत *मज़ा* आएगा ।
★ *फिर आप इसके बिना रह नहीं पाएंगे ।*
🙇🏻🌟🙇🏻🌟🙇🙇🌟🙇🏻🌟🙇🏻
No comments:
Post a Comment