💎💎✨💍💍✨💎💎✨💍
❤✊🏼रोजाना मनन चिंतन और चार्ट देने का नियम हम नियमित रूप से पालन कर पाएं.... इसके लिए हमें इन बातों पर विशेष ध्यान देना चाहिए :-
❤✊🏼- चार्ट और मनन चिंतन को बोझ न समझें ।
❤✊🏼- इन्हें मनोरंजन का रूप में फॉलो करें और enjoy करें ।
❤✊🏼- चार्ट में मार्क्स लेने के अलग अलग तरीके निकालते
रहे ।
❤✊🏼- कम मार्क्स आने पर चार्ट देना बंद न करें । बाबा के बहादुर बच्चे बनें ।
❤✊🏼- चार्ट में किसी के साथ competition न करके सिर्फ खुद के साथ competition करें।
❤✊🏼- इस बात की बिलकुल प्रवाह न करें की कोई आपके बारे में क्या सोचेगा ? इस दुनिया का सबसे बड़ा रोग :- "मेरे बारे में क्या कहते हैं लोग"
❤✊🏼एक बार चार्ट देने का नियम और मनन चिंतन लिखने का नियम पक्का हो गया तो खेल खेल में ही पुरुषार्थ में सहज ही तीव्रता महसूस करेंगे... और बाबा की इस श्रीमत का पालन करने से बाबा की extra मदद का अनुभव होगा ।
❤✊🏼बहुत से बाबा के बच्चे कई बार बाबा को चार्ट देना सिर्फ इसलिए बंद कर देते हैं क्योंकि
❤✊🏼- क्योंकि चार्ट देते हुए हमें खुद के अवगुण और कमियां स्पष्ट दिखाई देती है । वे खुद के अवगुण देखते ही अपनी आँखें बंद कर लेते है । उन्हें खुद की सत्यता खुद के सामने स्वीकार करने से ही डर लगता है ।
❤✊🏼साहस जुटाइये और सामना कीजिये सत्य का ।
❤✊🏼ये साहस जुटाना फिर भी आसान है।
पर शायद अंत में धरमराज 🎭 का सामना करने का साहस आप नहीं जुटा पायेंगे।
❤✊🏼"श्रेष्ठ संकल्प का एक कदम आपका और सहयोग के हज़ार कदम परमात्मा के"
💎💎✨💍💍✨💎💎✨💍
No comments:
Post a Comment