👼🏻🌟👼🏻🌟🙇🏻🙇🏻🌟👼🏼🌟👼🏼
मेरे ब्राह्मण जीवन का अनुभव :-
"""" हर परिस्थिति हमें कुछ न कुछ सीखाने के लिये आती है ... हमें अनुभवी मूरत बनाने के लिए आती है ... हर विघ्न हमें आगे बढ़ाने के लिए आता है ... हमें अगली क्लास में ले जाने के लिए आता है """"
FAILURES ARE THE PILLARS OF SUCCESS
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
★★★ किसी भी परिस्थिति के आने पर सबसे पहले मैं यह खोजता हूँ की वह परिस्थिति मुझे क्या सिखाने आई है ... हर पतिस्थिति एक बेहतरीन opportunity लेकर आती है अपने अंदर एक गुण develop करने की जिसके कुछ उदाहरण इस प्रकार से हैं :-
──────────────────────────
★★★ धन का नुक्सान हो तो यही विचार चलते हैं की "यह एक बेहतरीन opportunity है खुद को ये सिखाने की एक दिन तो सब कुछ आँखों के सामने नष्ट होना ही है। आँखों के सामने ही एक दिन हर चीज़ को आग लगेगी । अभी से अभ्यास करेंगे तो अंत समय में सब कुछ बिना हलचल में आये देख पाएंगे ।"
──────────────────────────
★★★ कोई देह का संबंधी धोखा दे जाए तो वो मेरे लिए एक बेहतरीन opportunity होती है खुद को नष्टोमोहा बनाने की । खुद को ये पक्का करवाने की सच्चा साथी तो एक बाबा ही है । " मेरा तो एक शिव् बाबा दूसरा न कोई"
──────────────────────────
★★★ सेवा में कोई सहयोग न दे तो मेरे लिए ये एक बेहतरीन मौका होता है खुद को एक पाठ पक्का करने की "करन करावनहार बाबा है ... सेवा उसकी है ... ये उसकी tension है की उसने अपनी सेवा कैसे आगे बढ़ानी है ...मेरी कोई tension नहीं है ... वो जाने उसका जाने काम ... मुझे तो बस मौज में रहना है "
──────────────────────────
★★★ कर्मभोग आ जाए तो ये एक बेहतरीन opportunity है कर्मयोग से कर्मभोग पर विजय प्राप्त कर कल्प कलप की विजयी आतमा बन्ने की ...
──────────────────────────
★★★ इस तरह हर परिस्थिति ज्ञान को धारणा में लेकर आती है ... और mature बनाती है और अनुभवी मूर्त बनाकर अगली क्लास में लेकर जाती है ।
अपने रास्ते में आने वाले हर पत्थर से हमें दीवार नहीं बल्कि bridje बना लेना है, हर परिस्थिति को हमें उन्नति की और ले जाने वाली सीडी बना लेना है ।
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
★★★ मेरा mental setup कुछ इस तरह का है की मुझे अब ये लगने लगा है की महा विनाश अब शुरू हो चूका है ... और अब हमें अपनी आँखों से ये देह के सम्बन्ध और देह के पदार्थों का सर्वनाश देखने के लिए mentally ready रहना चाहिए ।
──────────────────────────
★★★ जब हम स्कूल में पड़ते हैं तो final exam से पहले स्कूल में छोटे छोटे test लगातार होते हैं जो हमें उस final exam की अच्छी तरह से तैयारी करवाते हैं। इस तरह ये छोटी बड़ी परिस्थितिया हमें उस अंतिम पेपर को पास करवाने की निम्मित बनती हैं।
──────────────────────────
★★★ आप सिर्फ ज्ञान और योग के बल पर ही आगे नहीं बड़ सकते .... आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियों का आना भी जरूरी है ।
परिस्थितियों का दिलेरी से सामना करने के अलावा हमारे पास कोई दूसरी option नहीं है । हम परिस्थितियों से भाग नहीं सकते ... अब जैसे जैसे समय आगे बढेगा ... परिस्थितिया और बढ़ेंगी ।
हर परिस्थिति का सामना करने के लिए मेरा एक favourite स्वमान है :-
"मैं बाबा का बहादुर बच्चा हूँ"
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
★★★ किसी भी परिस्थिति के आने पर बाबा के कुछ महावाक्यों को मैं हमेशा याद रखता हूँ जो की मैं आप सभी के साथ शेयर करने जा रहा हूँ । बाबा के ये महावाक्य हर परिस्थिति में मेरी ताकत बनकर उभरते हैं और हर परिस्थिति का दिलेरी से सामना करने का बल देते हैं ।
जो की इस प्रकार हैं :-
──────────────────────────
बापदादा (24/11/2014):-
बातो में घबराओ नहीं । मूर्ती बन रहे हो तो कुछ हैमर तो लगेंगे ही । जो जितना आगे होता है उसको तूफ़ान भी सबसे ज्यादा क्रॉस करने होते हैं लेकिन वो तूफ़ान उन्हों को तूफ़ान नहीं लगता , तोहफा लगता है । यह तूफ़ान भी अनुभवी बनने की गिफ्ट बन जाते हैं । इसलिए विघ्नों को वेलकम करो और अनुभवी बनते आगे बड़ते चलो ।
──────────────────────────
बापदादा(13/5/2014):-
हर प्रकार की हलचल अति में होगी, परिवार में भी खिटखिट होगी, मन में भी अनेक उलझनें आयेंगी, धन भी नीचे ऊपर होगा | लेकिन जो बाप के साथ हैं, सच्चे हैं उनका जवाबदार बाप है | ऐसे समय पर मन बाप की तरफ़ हो तो निर्णय शक्ति से सब पार कर लेंगे | बाप की शक्ति से हर परिस्थिति को सहज हल कर लेंगे |
──────────────────────────
बाबा शब्द की स्मृति से कारण को निवारण में परिवर्तन करने वाले सदा अचल अडोल भव !
कोई भी परिस्थिति जो भल हलचल वाली हो लेकिन बाबा कहा और अचल बनें । जब परिस्थितियों के चिंतन में चले जाते हो तो मुश्किल का अनुभव होता है । अगर कारण के बजाए निवारण में चले जाओ तो कारण ही निवारण बन जाए क्योंकि मा. सर्वशक्तिमान् ब्राह्मणों के आगे परिस्थितियां चींटी समान भी नहीं । सिर्फ क्या हुआ, क्यों हुआ यह सोचने के बजाए, जो हुआ उसमें कल्याण भरा हुआ है, सेवा समाई हुई है... भल रूप सरकमस्टांश का हो लेकिन समाई सेवा है-इस रूप से देखेंगे तो सदा अचल अडोल रहेंगे ।
──────────────────────────
निश्चित विजय के नशे में रह बाप की पदमगुणा मदद प्राप्त करने वाले मायाजीत भव
बाप की पदमगुणा मदद के पात्र बच्चे माया के वार को चैलेन्ज करते हैं कि आपका काम है आना और हमारा काम है विजय प्राप्त करना | वे माया के शेर रूप को चींटी समझते हैं क्योंकि जानते हैं कि माया का राज्य अब समाप्त होना है, हम अनेक बार के विजयी आत्माओं की विजय 100 परसेन्ट निश्चित है | यह निश्चित का नशा बाप की पदमगुणा मदद का अधिकार प्राप्त कराता है | इस नशे से सहज ही मायाजीत बन जाते हो |
──────────────────────────
परिस्थितियों को गुडलक समझ अपने निश्चय के फाउन्डेशन को मजबूत बनाने वाले अचल अडोल भव!
कोई भी परिस्थिति आये तो आप हाई जम्प दे दो क्योंकि परिस्थिति आना भी गुड-लक है। यह निश्चय के फाउन्डेशन को मजबूत करने का साधन है। आप जब एक बारी अंगद के समान मजबूत हो जायेंगे तो यह पेपर भी नमस्कार करेंगे। पहले विकराल रूप में आयेंगे और फिर दासी बन जायेंगे। चैलेन्ज करो हम महावीर हैं। जैसे पानी के ऊपर लकीर ठहर नहीं सकती, ऐसे मुझ मास्टर सागर के ऊपर कोई परिस्थिति वार कर नहीं सकती। स्व-स्थिति में रहने से अचल-अडोल बन जायेंगे।
──────────────────────────
निश्चयबुद्धि बन कमज़ोर संकल्पों की जाल को समाप्त करने वाले सफ़लता सम्पन्न भव
अभी तक मैजारिटी बच्चे कमज़ोर संकल्पों को स्वयं ही इमर्ज करते हैं – सोचते हैं पता नहीं होगा या नहीं होगा, क्या होगा....यह कमज़ोर संकल्प ही दीवार बन जाते हैं और सफ़लता उस दीवार के अन्दर छिप जाती है | माया कमज़ोर संकल्पों की जाल बिछा देती है, उसी जाल में फँस जाते हैं इसलिए मैं निश्चयबुद्धि विजयी हूँ, सफ़लता मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है – इस स्मृति से कमज़ोर संकल्पों को समाप्त करो |
──────────────────────────
हलचल में दिलशिकस्त होने के बजाए बड़ी दिल रखने वाले हिम्मतवान भव
कभी भी कोई शारीरिक बीमारी हो, मन का तूफ़ान हो, धन में या प्रवृत्ति में हलचल हो, सेवा में हलचल हो – उस हलचल में दिलशिकस्त नहीं बनो | बड़ी दिल वाले बनो | जब हिसाब-किताब आ गया, दर्द आ गया तो उसे सोच-समझकर, दिलशिकस्त बन बढ़ाओ नहीं, हिम्मत वाले बनो, ऐसे नहीं सोचो हाय क्या करूँ....हिम्मत नहीं हारो | हिम्मतवान बनो तो बाप की मदद स्वतः मिलेगी |
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
ॐ शांति ।
👼🏻🌟👼🏻🌟🙇🏻🙇🏻🌟👼🏼🌟👼🏼