Wednesday, 27 September 2017

आलस्य और अलबेलेपन पर सचिन भाई की क्लास के लिंक

💥🎪💥🎪💥🎪💥🎪💥🎪

💥इस picture में कहे गए वाक्य को पढते ही हमे लगा बिलकुल सच ही तो है। हमे जिस तरह ऊंची स्थिति बनाने का नशा होना चाहिए उतना है नहीं, अगर हम चाहे तो इससे अधिक भी कर सकते है।

💥इतना ही नहीं हम जितना कर सकते है उससे अधिक भी करना चाहिए क्योंकि समय कितना थोडा है और प्राप्ति कितनी अधिक है, कार्य भी उतना ही अधिक करना रहा हुआ है।

💥हमारे अंदर के आलस्य और अलबेलेपन के संस्कार को बिल्कुल निकालने के लिए बापदादा ने *आलस्य और अलबेलेपन* के लिए बहुत सी बाते कही है, जिनकी स्पार्क की किताब भी बनी है जिसमे बापदादा के उन महावाक्यों का संगठन जो बाबा ने *आलस्य और अलबेलेपन* के लिए  कहे है। जिसे पढकर आलस्य को जड से निकालने का हम पुरा प्रयत्न करने लगेंगे।

💥 *आलस्य और अलबेलेपन*  की सचीन भाईजी के क्लासिस की series भी है जिसमे एक से बढ कर एक 1-70 classes है। हमने 20 तक सुना है।

💥इस क्लासिस मे भाईजी ने बापदादा के महावक्यो को पढकर मनन चिंतन करके और उनसे रिलेटेड कहानियां और शास्त्रो मे ज्ञान से रिलेटेड क्या समझाया गया है यह सब कहा हे जिसे सुनकर बेशक सबको अच्छा लगेगा।

💥इस लिंक से आपको बुक और क्लासिस मिल जाएंगे। 🌟👇🏻👇🏻👇🏻

http://www.bkdrluhar.com/00-htm/Aalsya%20and%20Albelapan%20%20Series.htm

💥🎪💥🎪💥🎪💥🎪💥🎪

No comments:

Post a Comment