Friday, 22 September 2017

योग लगने की गारंटी

जो भाई-बहनें बाबा से योग ना लगने की complain
करते हैं, हम उनको दे रहे हैं योग लगने की गारण्टी...यदि वो नीचे लिखी शर्तें पूरी करते हैं तो:-
01) दिन में कम-से-कम एक बार खुद का खाना खुद बनाना।
02) तीनों Time अपने बर्तन खुद धोना।
03) बाबा के यज्ञ के लिए एक दिन में कम-से-कम 1 रूपया यानि महीने के 31 रूपये जरूर निकालना।
04) Daily किसी को भी गीता ज्ञान का कम-से-कम 1 प्वाँईन्ट जरूर सुनाना।
05) आज तक किए हुए सभी पापों की list कोरे कागज पर लिखकर बाबा को सौंप देना ।
06) दिल से साफ-साफ लिख देना कि बाबा मेरे पास जो भी cash or property है....सब अब आपका है...आप जैसे भी चाहो...इसको use करो।
07) किसी की भावनाओ को स्वप्न में भी दु:ख नहीं देना।
08) आज से ही उन सभी को दिल से माफ कर देना जिनकी वजह से मेरी आत्मा को दु:ख पहुँचा और उन सभी से (बाबा को सामने देखते हुए) सच्चे मन से माफी माँग लेना जिनको मैंने दु:ख दिया।
09) टीवी...अखबार बिल्कुल बन्द।
10) सिम्पल Dress.
11) AC का प्रयोग बन्द।
12) बाजार की मिठाई या तली-फली चीजें बैन।
13) खाली समय पर ज्ञान की books पढ़ना।
14) एक दिन भी मुरली Miss नहीं करना।
15) डायरी पर दिन में कम-से-कम 16 बार लिखकर किसी-न-किसी स्वमान का अभ्यास for-ever करते रहना।
16) बाबा से कभी-भी होशियारी नहीं करना।
इन सभी Points पर खरे उतर जाओ बस...जिनका योग नहीं लगता....वो उड़ने लगेंगे और जिनका Already लगता है....वो सम्पूर्ण बन जाँएगे।
इन Points को अच्छी रीति follow करने पर हम सबकी अमृतवेला miss होने की सबसे बड़ी कम्पलेन समाप्त हो जाएगी।

No comments:

Post a Comment