Monday, 11 September 2017

विचारों को रोकना

✨🌟⭐💫🌙🔥⚡✨
विचारों को  रोकना

तुम्हारे विचारों की कोई जड़ें नहीं हैं, उनका कोई घर नहीं है; वे बादलों की तरह भटकते हैं। इसलिए तुम्हें उनके साथ संघर्ष नहीं करना है, तुम्हें उनके विपरीत नहीं होना है, तुम्हें उन्हें रोकने का भी प्रयास नहीं करना है।

 

यह तुम्हारे भीतर गहरी समझ बन जानी चाहिए, क्योंकि जब भी कोई व्यक्ति ध्यान में रुचि लेना प्रारंभ करता है वह विचार को रोकने का प्रयास करने लगता है। और यदि तुम विचारों को रोकने का प्रयास करते हो, वे कभी भी नहीं रुकेंगे, क्योंकि रोकने का प्रयास भी विचार ही है, ध्यान करने का प्रयास भी विचार है, बुद्धत्व को उपलब्ध हो जाने का प्रयास भी विचार है। और तुम विचार के द्वारा विचार को कैसे रोक सकते हो? तुम मन को कैसे एक और मन को पैदा करके रोक सकते हो? तब तुम दूसरे को पकड़ लोगे। और यह होता ही चला जाएगा; तब इसका कोई अंत नहीं होगा। संघर्ष मत करो--क्योंकि कौन लड़ेगा? तुम हो कौन? विचार मात्र, इसलिए एक विचार का दूसरे विचार से संघर्ष करवा कर स्वयं को रणभूमि मत बनाओ। बजाय इसके, साक्षी बनो, तुम बस विचारों को तैरते हुए देखो। वे रुक जाते हैं, पर तुम्हारे रोकने से नहीं रुकते। तुम्हारे अधिक होशपूर्ण होने से वे रुकते हैं, उन्हें रोकने के तुम्हारे प्रयास से नहीं।
⚡✨🔥🌙💫⭐💫✨⚡

 

🔆🔅🔆🔅🔆🔆🔅🔆🔅🔆

आज एक whatsapp ग्रुप में मैंने ये मेसेज पड़ा जो की मुझे बहुत पसंद आया ... इस मेसेज में लिखी गयी बात को हम सभी को जरूर धारण करनी चाहिए .... *इस मेसेज को पड़ने के बाद मेरा कुछ चिंतन चला , जो की इस प्रकार है :-*

🔆🔅🔆🔅🔆🔆🔅🔆🔅🔆

*हमारे व्यर्थ संकल्पों और हमारे मन के अति सूक्षम रोग का एक सबसे बड़ा कारण होता है :- "हमारे ज्यादा सोचने की आदत* । यह  एक ऐसी आदत है :- *जिससे हम पहले खुद व्यर्थ संकल्पों का जाल  बुनते हैं ...  खुद ही जाकर उसमें फंसते हैं और फिर उससे बाहर निकलने के लिए जब हम छट पटाते हैं तो फिर हम दूसरों पर भिन्न भिन्न तरह से दोषारोपण करने लगते हैं । इससे हम स्वयं का और दूसरों का न जाने कितना ही समय और संकल्प व्यर्थ गँवा देते हैं ।*

🔆🔅🔆🔅🔆🔆🔅🔆🔅🔆

*समय और संकल्प संगम युग के दो सबसे बड़े खजाने हैं ।* अगर हम इन दो खजानो को सफल करना सीख जाएँ तो हमारा पूरा संगम युग और आने वाले 84 जन्म सफल हो जाएंगे ।

🔆🔅🔆🔅🔆🔆🔅🔆🔅🔆

और इसके लिए हमें हमारे मन पर सम्पूर्ण विजय प्राप्त करनी है । और ऊपर दिए मेसेज में दो बाते बहुत अच्छी रीति बतायी गयी हैं की

*हम मन पर विजय प्राप्त करने की विधि में अक्सर क्या गलती कर बैठते हैं ?*

*और मन पर विजय प्राप्त करने की सही विधि क्या है ?*

🔆🔅🔆🔅🔆🔆🔅🔆🔅🔆

*किसी भी कार्य में विजय प्राप्त करने के लिए सही विधि का अपनाया जाना बहुत आवश्यक है । और विधि से ही सिद्धि प्राप्त होती है ।*

🔆🔅🔆🔅🔆🔆🔅🔆🔅🔆

ऊपर दिए गए मेसेज में बतायी गयी विधि को कम से कम 3 बार अवशय पढ़ें ।

🔆🔅🔆🔅🔆🔆🔅🔆🔅🔆

No comments:

Post a Comment