⭕✨⭕✨⭕⭕✨⭕✨⭕
आप सभी बाबा के प्यारे प्यारे बच्चों से
मेरा विशेष अनुरोध है की
आप जिस भी तारीख का मुरली क्विज या मुरली समरी बना रहे हैं,
आप उस तारीख की मुरली का print out जरूर निकलवा लीजिये ।
और उसी print out से मुरली को study कर उस तारीख का मुरली क्विज / मुरली समरी बनाया कीजिये ।
अगर हम मोबाइल में ही मुरली को पढ़ पढ़ कर मुरली क्विज या मुरली समरी बनाते हैं तो यह बहुत ही ज्यादा मुश्किल और time consuming है ।
इसलिए आप सभी मुरली का print out जरूर निकलवा कीजिये। इससे आपको इस सेवा में और ज्यादा मज़ा आएगा ।
अगर आपको print out निककलवाने में कोई technical problem आती है तो बस यह सोचकर बैठ मत जाइये ।
दृढ़ता से सोचिये की उस प्रॉब्लम को कैसे solve किया जा सकता है । बाबा आपको जरूर मदद करेंगे ।
*WHERE THERE IS A WILL .... THERE IS A WAY....*
आपकी एक बार की गयी यह कोशिश संगम युग के अंत आपके लिए यह सेवा आसान बना देगी । आपकी एक बार की गयी इस कोशिश से इस सेवा में संगम युग के अंत तक आपको आसानी रहेगी ।
इसलिए आप अभी से ही यह सोचना जरूर कोशिश कीजिये की कैसे हम मुरली का print out निकलवा सकते हैं ।
_( आप में से जिनके पास laptop / computer है , वो laotop / computer में भी मुरली को copy करके , उसे zoom करके अच्छे से study कर सकते हैं । )_
⭕✨⭕✨⭕⭕✨⭕✨⭕
No comments:
Post a Comment