Sunday, 9 April 2017

Print out of murli 2

🔆⭕🔆⭕🔆🔆⭕🔆⭕🔆

ॐ शांति Divine Souls....

मुरली का print out लेने की best option ये है की

आप सबसे पहले यह identify कीजिए की

*आपके घर के पास सबसे नज़दीक shop कौन सी है , जहां से आप print out निकलवा सकते हैं । वह कोई cyber cafe भी हो सकता है या फिर computer hardware की भी कोई shop हो सकती है ।*

फिर आप या तो उनकी email id पर मुरली mail कर दीजिये या फिर उनके whatapp number पर मुरली send कर दीजिये ।

और फिर वहाँ से मुरली का print out ले लीजिए ।

अगर आपक मोहल्लेे में किसी पडोसी के पास printer है तो आप हफ्ते में एक दिन यह छोटी सी help उनसे भी ले सकते हैं ।

हमें मुरली का print out निकलवाने में किसी भी तरह का आलस्य या अलबेलापन नहीं दिखाना है ।  print out निकलवाने में आपके द्वारा लगाए गए यह 5 मिनट सेवाओं को बहुत ज्यादा आसान बना देंगे और आप सेवाओं को और अधिक enjoy करेंगे ....

*_( आप में से जिनके पास laptop / computer है , वो laotop / computer में भी मुरली को copy करके , उसे zoom करके अच्छे से study कर सकते हैं । )_*

🔆⭕🔆⭕🔆🔆⭕🔆⭕🔆

No comments:

Post a Comment