Sunday, 16 April 2017

मुरली क्विज में नवीनता

⭕✨⭕✨⭕✨⭕✨⭕✨⭕

ॐ शांति DIVINE SOUL 🙏🏻🌹🌹🌹🌹🌹

हमें मुरली क्विज बनाते हुए निमनलिखित बातों का ध्यान रखना है ... 🙏🏻🌹🌹🌹🌹🌹

✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨
✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨

⭕  अब हमें लंबे लंबे प्रश्न उत्तर बनाने से परहेज़ करना है । हमें पूरी मुरली से *9 ऐसे short important प्रश्न - उत्तर बनाने हैं की उसमे मुरली की 9 important बाते cover हो जाए।*  अब हमें मुरली क्विज में पूरी मुरली को cover नहीं करना है बल्कि मुरली की 9 important बातों को cover करना है ।

✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨
✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨

⭕  *किसी भी प्रश्न का उत्तर अगर इक paragraph में है तो उसकी length इससे ज्यादा न हो*

👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

┣ *प्रश्न 3 ┫:-* *बीमारी है तो क्या करने के लिए बाबा कहते हैं?*

 ‧‧‧‧‧       ‧‧‧‧‧       ‧‧‧‧‧       ‧‧‧‧‧       ‧‧‧‧‧

┣ *उत्तर 3 ┫:-*✎.. बाबा कहेंगे बीमारी है तो डाक्टर के पास जाओ। *हाँ सबसे अच्छी दवाई है योग।* बाकी मैं कोई डाक्टर थोडेही हूँ जो बैठ दवाई दूँगा। हाँ कभी दे भी देता हूँ, ड्रामा में कुछ नूँध है तो। *बाकी मैं तुम्हारी आत्मा को इन्जेक्शन लगाने आया हूँ।* 

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨
✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨

⭕  *किसी भी प्रश्न का उत्तर अगर पॉइंट्स में है तो वह भी इस तरह से 3-4 पॉइंट्स में finish हो जाए*

👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

┣ *प्रश्न 5 ┫:- कई बार योग में बहुत अच्छी-अच्छी टचिंग होती है लेकिन यह बाबा की ही टचिंग है उसका कैसे पता चले?*

 ‧‧‧‧‧       ‧‧‧‧‧       ‧‧‧‧‧       ‧‧‧‧‧       ‧‧‧‧‧

┣ *उत्तर 5 ┫:-*✎ कुछ बातों से समझ सकते है जैसे:-
          ✎..❶ *बाबा की टाचिंग हमेशा पावरफुल होगी और अनुभव होगा कि यह मेरी शक्ति से कुछ विशेष शक्ति है।*
          ✎..❷ बाबा की टाचिंग होगी उसमें सहज सफलता की अनुभूति होगी।
          ✎..❸ बाबा की टाचिंग होगी उसमें कभी भी क्यों, क्या का क्वेश्चन नहीं हेगा। बिल्कुल स्पष्ट होगा। तो इन बातों से समझ सकते कि यह बाबा की टाचिंग है।

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨
✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨

numbering के लिए आपको ये Symbols use करने हैं

👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

          ✎..❶

          ✎..❷

          ✎..❸

          ✎..❹

          ✎..❺

          ✎..❻

          ✎..❼

          ✎..❽

          ✎..❾

          ✎..❿

( ये symbols आपको यही से copy करने हैं । ये symbols आपको mobile के keypad में नहीं मिलेंगे )

✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨
✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨

⭕  *आपको यह प्रश्न अपने मुरली क्विज में शामिल नहीं करना है ।*

👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻❌❌❌❌

*गीत का ज्ञानयुक्त निहितार्थ क्या है?*

*आज के वरदान से बाबा क्या समझाना चाहते हैं ?*

*स्लोगन के माध्यम से बाबा हमें क्या कहना चाहते हैं?*

✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨
✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨

⭕  *आपको इस तरह के 4 प्रश्न भी मुरली क्विज में शामिल नहीं करने है ।*

👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻❌❌❌❌

*आज बाबा ने ज्ञान के किन मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला ?*

*आज बाबा ने योग के विषय में क्या बताया ?*

*आज बाबा ने धारणा की कौन सी मुख्य पॉइंट्स बतायी ?*

*आज बाबा ने सेवा के विषय में क्या बताया ?*

👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻

ये 4 पॉइंट तो मुरली समरी के 4 sections में बहुत अच्छे से cover हो जाते हैं । इसलिए हमें इन्हें मुरली क्विज में repeat नहीं करना है ।

✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨
✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨

⭕  पर एक बात का आपको विशेष ध्यान रखना है की

*किसी भी प्रश्न के उत्तर में एक एक शब्द आपने मुरली में से ही लिखना है । आपको किसी भी प्रश्न के उत्तर में आपने अपनी तरफ से एक भी शब्द add नहीं करना है ।*

✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨
✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨

⭕  आपको 9 प्रश्न उत्तर बनाने के बाद आपको 5 Fill In The Blanks और 5 Right WrOng भी बनाने हैं ।

✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨
✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨

⭕  Right Wrong के लिए आपको ये Symbols use करने हैं

👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

【✖】 【✔】

( ये symbols आपको यही से copy करने हैं । ये symbols आपको mobile के keypad में नहीं मिलेंगे )

⭕✨⭕✨⭕✨⭕✨⭕✨⭕

*आप पॉवर ऑफ़ साकाश में पोस्ट किये जाने वाले मुरली क्विज को कम से कम 4-5 दिन तक जरूर study करें । इससे आपको Question Sheet और Answer Sheet बनाने का concept बहुत अच्छे से clear हो जाएगा ।*

🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻😊😊😊😊🌹🌹🌹

⭕✨⭕✨⭕✨⭕✨⭕✨⭕

आपके मन में क्विज बनाने से सम्बंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप मुझसे पूछ लीजिये

🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻😊😊😊😊🌹🌹🌹

⭕✨⭕✨⭕✨⭕✨⭕✨⭕

No comments:

Post a Comment