📑📄📑📄📑📑📄📑📄📑📄
*बाबा के सभी प्यारे प्यारे बच्चों को दिल से ॐ शांति* 🙏🏻😊🌹
*आप सभी के लिए बाबा ने एक और खुशखबरी भेजी है ।*🙏🏻😊🌹
📑📄📑📄📑📑📄📑📄📑📄
📜 Science में OCR Technique एक ऐसी Technique है जिसकी help से PDF File को Text File में convert किया जा सकता है । पर हम पिछले 6 महीने से इस Technique को लेकर काफी जांच पड़ताल कर रहे थे, अलग अलग तरह से कोशिश कर रहे थे, पर बार बार लगातार असफलता ही मिल रही थी। *पर कल बाबा की मदद से और आप सभी की दुआओं से PDF File को Text File में convert करने में सफलता मिली ।*
📜 पर इस Technique को LAPTOP / COMPUTER में use करना सभी के लिए इतना easy नहीं है । और यह काफी *मेहनत का और Time Consuming Process है ।* और सेवा को अंजाम तक पहुंचाने के लिए ज़िम्मेवारी का ताज बाबा के 2 अमूल्य रतन *कविता बहन और अंजू बहन* ने उठाया है ।
📜 जैसे ही हमें pdf file मिला करेगी, तो यह दोनों आधारमूर्त और उद्धारमूर्त आत्माएं *2 दिन में मुरली की सभी PDF Files को LAPTOP में TEXT Files में convert करके हम सभी तक पहुंचा देंगी ।*
📜 29 मई से 4 जून तक की तारीख की, जो भी सेवाधारी मुरली क्विज / मुरली समरी बना रहे है, उन्हें उस तारीख की मुरली अंजू बहन ने एक *doc file में save करके , वह फ़ाइल आप सभी को personally भेज दी है ।*
📜 अगर आप अपने मोबाइल में वह doc file open न कर पा रहे हों तो उसके लिए *आप यह app install कीजिये...* फिर वह 👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻 फ़ाइल आपके मोबाइल में open हो जायेगी ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=cn.wps.moffice_eng
📜 इस app में text murli को open करने के पश्चात आप *इस app से text murli copy कर लीजिये और फिर उसे one punch notes app में paste कर दीजिये ।* और फिर उसके बाद आप one punch notes app में आप murli quiz / murli summary तैयार कर सकते हैं ।
📜 एक और महत्वपूर्ण बात यह यह है की इस OCR Technique से PDF Murli Text Murli में *97% accuracy के साथ convert हो पाती है । आपको इस text murli में 3% mistakes दिखाई देंगी ।*
इसलिए आपको इन 👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻 बातों का विशेष ध्यान रखना है :-
🛑 आपको Text Murli में बीच बीच में कहीं कहीं *spelling mistakes* दिखाई देंगी । आपको वह spellings जरूर correct करनी है ।
🛑 आपको Text Murli में बीच बीच में कहीं कहीं *unnecessary extra space* दिखाई देंगे । आपको वह unnecessary extra space जरूर हटाने हैं ।
🛑 आपको Text Murli में बीच बीच में कहीं कहीं *दो शब्दों के बीच space* नहीं मिलेगा । आपको वहां space जरूर देना है ।
📑📄📑📄📑📑📄📑📄📑📄
📜 *आप सभी से कदम कदम पर इतना अमूल्य सहयोग मिला, उसके लिए आप सभी तहे दिल ❣ से , दिल ❣ की गहराईयों से बहुत बहुत शुक्रिया ।* 🙏🏻😊🌹
📜 *बापदादा का बहुत बहुत धन्यवाद जो बाबा ने इतना प्यारा अनमोल खुशनुमा खुशहाल परिवार दिया ।* 🙏🏻😊🌹
📑📄📑📄📑📑📄📑📄📑📄