अग्रवाल महासभा और नवयुवक मंडल द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रक्त दान देने से पहले आइये जानते है इन खास बातों का, जिनका ध्यान रखना हर व्यक्ति को आवश्यक है।
Who can donate blood ( रक्तदान कौन कर सकता है )
_________________________
●18 से 60 वर्ष के लोग दे सकते हैं ब्लड
●दो ब्लड डोनेशन के बीच रखें तीन महीने का अंतर
●जिनका वजन 45 किलो है, वे 350 एमएल और 60 किलो वजनवाले लोग 450 एमएल ब्लड डोनेट कर सकते हैं।
●एचआइवी पॉजिटिव और एसटीडी से ग्रसित लोग ब्लड नहीं दे सकते।
●जिन लोगों का वजन अचानक घट रहा हो, सूजन हो या हल्का बुंखार लगातार रहे, वे न करें।
●वैसे लोग जो एंटीबायोटिक, स्टेरॉयड या अल्कोहल ले रहे हों, उन्हें ब्लड डोनेट करने से पहले कुछ समय संबंधी नियमों का पालन करना होता है।
●प्रेगनेंट, ब्रेस्ट फीडिंग करानेवाली महिलाएं और मासिक के समय या 10 दिन से पहले महिलाएं ब्लड डोनेट नहीं कर सकती हैं।
●हृदय रोगी या हाइबीपीवाले लोग ब्लड डोनेट नहीं कर सकते,
●हेपेटाइटिस बी या सी, लेप्रोसी और टीबी के मरीज डोनेट नहीं कर सकते।
________________________
रक्तदान के दौरान इन बातों का रखें ध्यान
●रक्तदान टेंशन फ्री होकर करें।
●सुबह का नाश्ता करने के लगभग एक-डेढ़ घंटे के बाद रक्तदान करें।
◆सभी रोगों की जानकारी डॉक्टर को दें।
●रक्तदान करने के बाद पाँच से दस मिनट तक आराम करना जरूरी होता है।
●रक्तदान करने के बाद नॉर्मल खाना खाएं।
●रक्तदान करने के बाद आप अगले एक दिन तक जिम नहीं जा सकते।
●रक्तदान करने के बाद 24 घंटे तक धूम्रपान व शराब का सेवन न करें।
●एक बार रक्तदान कर दिया है, तो तीन माह बाद ही दोबारा रक्तदान कर सकते हैं।