━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
*QUESTION :-*
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
*बाबा के बच्चे बहुत से योग के प्रयोग करते हैं... और बाबा के बच्चों के योग के प्रयोग सफल भी होते हैं ... पर यह भी एक सत्य है की योग के कुछ प्रयोग विफल भी होते हैं ।*
────────────────────────
*अगर आपका योग का कोई प्रयोग विफल हो जाता है ...*
*तो आपके क्या संकल्प चलते है ❓*
*आप उस विफलता को किस तरह से स्वीकार करते हैं ❓*
*उस वक़्त आपका attitude क्या रहता है ❓*
*और किसी और नए योग के प्रयोग के लिए आप स्वयं को मानसिक रूप से किस तरह से तैयार करते हैं ❓*
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
*ANSWER :-*
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
एक बार एक भाई सूरज भाई जी के पास गए और उन्होंने सूरज भाई जी से कहा की वो अपने लिए एक फ्लैट खरीदना चाहते हैं... वह फ्लैट एक builder के द्वारा बनाया जा रहा है और इसके लिए वह अपने जीवन की सम्पूर्ण जमा पूंजी लगाने को तैयार हैं । पर *वो फ्लैट उन्हे जरूर allot हो जाए उसके लिए उन्होंने सूरज भाई जी से एक योग का प्रयोग सीखा ।*
────────────────────────
*और पूरे 3 महीनो तक तक उस भाई ने सूरज भाई जी के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार योग किया पर फिर भी उसे वह फ्लैट allot नहीं हुआ ।* उसके बाद उस भाई का *बाबा से... और योग से निश्चय उठ गया । और उस भाई ने सूरज भाई जी को फोन करके कहा की अब वह कभी सेण्टर नहीं जाएगा ।*
────────────────────────
*पर एक महीने के बाद उसे खबर मिली की जिस फ्लैट को वह भाई ख़रीदना चाह रहा था । वह फ्लैट नकली material use होने की वजह से गिर गया है ।* और तब उस भाई को एह्साह हुआ की *बाबा ने उस भाई के सम्पूर्ण जीवन की जमा पूंजी नष्ट होने से बचा लिया ।* और उसने दिल से बाबा को सॉरी बोला और शुक्रिया कहा । उस भाई ने सूरज भाई जी को भी फोन करके सॉरी बोला..
────────────────────────
जब हम कभी भी योग का प्रयोग करते हैं तो *बाबा हमें वह नहीं देता जो हम चाहते हैं...*
बल्कि *बाबा हमें वह देता है जो हमारे हित में होता है.. जो हमारे लिए अच्छा होता है ।*
────────────────────────
बहुत बार हम किसी भी परिस्थिति को और योग के result को सिर्फ हद की दृष्टि से देखते हैं । *पर बाबा सदैव बेहद की दृष्टि रख और त्रिकालदर्शी बन हमें हमारे द्वारा किये जा रहे योग को फलीभूत करता है ।*
────────────────────────
*बाबा को हम बच्चों की कैसे मदद करनी है ... यह बाबा को हम बच्चों से ज्यादा अधिक पता है ।* बाबा को ज्यादा अच्छे से मालूम है की मेरे बच्चे के लिए क्या अच्छा है और क्या बुरा ।
────────────────────────
बाबा हमारा सच्चा पिता है और माँ । अपने बच्चों की बेहतरी किस में है वह माँ बाप को बहुत अच्छे से मालूम होता है पर बच्चों को अपने माँ बाप के द्वारा लिए गए decisions में अपनी भलाई बहुत बार तब पता चलती है जब वो बड़े हो जाते हैं । *बहुत बार बड़े होने के बाद ही बच्चों को यह एहसास होता है की हमारे मा बाप ने हमारे बचपन में हमारे लिए जो कुछ भी किया वह बिलकुल सही था ।*
────────────────────────
कभी भी हम योग का कोई प्रयोग करते हैं तो कभी भी यह क्षणिक संकल्प भी न आने दे की मेरा योग का प्रयोग विफल हो गया है । बाबा के बच्चों के द्वारा लगाया जाने वाला योग कभी व्यर्थ नहीं जाता।
पर ऐसा जरूर हो सकता है की हमारे द्वारा किये गए योग के जिस परिणाम की आप उम्मीद कर रहे हों *वह बेहद की दृष्टि से आपके हित में न हो और बाबा आपको उससे बेहतर कुछ देना चाहता हों ।*
और यह भी हो सकता है की हमारे द्वारा किये गए योग के प्रयोग के सकारात्मक परिणाम देखने में कुछ समय लग जाए... *जब हम बीज बोते हैं तो उसे वृक्ष बन्ने में और फल देने में समय तो लगता ही है ।*
────────────────────────
इसलिए हम सभी को एक बात अपने subconscious mind में बिठा लेनी चाहिए की हमारे द्वारा किये गए *हर योग के प्रयोग में सफलता समायी हुई है... हम भगवान के बच्चे कभी विफल नहीं होते ।* इसी निश्चय के साथ योग के मार्ग पर अपने कदम तीव्रता से आगे बढ़ाते चलें ।
ॐ शांति ।
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━