Friday, 25 August 2017

गणेश किसके प्रतीक हैं

*विघ्नविनाशक गणपति का आध्यात्मिक रहस्य*

*सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाईयाँ.....*

*🌷कोई कहता कष्ट निवारक, कोई कहता विघ्न विनाशक।*
*कोई कहता सिद्धि विनायक*

*🌷शिवपुत्र गणेश के एक एक अंग की रचना, एक एक विशेषताओँ को दर्शाता है.*

*छोटा मुख*- अधिक सुनना,कम बोलना
 
*छोटी आँखे*- एकाग्रता

*एकदन्त*- बुराइयों को मिटाना,अच्छाइयों को धारण करना ।

*कुल्हाड़ी*- मोह ममता के बंधन काटना

*रस्सी*- उच्च व श्रेष्ठ ध्येय के समीप पहुंचानेवाली

*मोदक*- परिश्रम का पल खुशी का प्रतिक

*वक्रतुण्ड*- शक्तिशाली,विनम्रता

*वरदहस्त*- सदेव शुभ भावना देते रहना

*लम्बोदर*- समाने की क्षमता

*मूषक*- इच्छाओं पर नियंत्रण और संयम

*प्रसाद*- साधना का फल

*इस विघ्नहर्ता पर्व पर विघ्नविनाशक गणपति जी का आध्यात्मिक रहस्य को जाने और आज से अपने जीवन में एक दृढ संकल्प ले , अपने मन,वचन और कर्म द्वारा  किसी के भी जीवन में विघ्नरूप नहीं बनेंगे और विघ्नहर्ता गणेश के समान औरों के छोटे-छोटे विघ्न दूर करने में सहायक बन हमें भी विघ्नहर्ता बनेंगे और विघ्नविनाशक गणेश के दैवीगुण अपने जीवन में धारण करेंगे।*

*गणेश चतुर्थी की आपकी  और आपके परिवार को बहुत सारी शुभकामनाएँ और बधाईयाँ*

Tuesday, 15 August 2017

15 अगस्त के लिए पोएम

🌷"परी हो तुम गुजरात की, रूप तेरा मद्रासी !
🌿💕🌿
सुन्दरता कश्मीर की तुम में, सिक्किम जैसा शर्माती !!
. 🌿💕🌿
खान-पान पंजाबी जैसा, बंगाली जैसी बोली !
🌿💕🌿
केरल जैसी आंख तुम्हारी, है दिल तो तुम्हारा दिल्ली !!
🌿💕🌿
महाराष्ट्र तुम्हारा फ़ैशन है, तो गोवा नया जमाना !
🌿💕🌿
खुशबू हो तुम कर्नाटक की, बल तो तेरा हरियाणा !!
🌿💕🌿
सीधी-सादी उड़ीसा जैसी, एम.पी. जैसा मुस्काना !
🌿💕🌿
दुल्हन तुम राजस्थानी जैसी, त्रिपुरा जैसा इठलाना !!
🌿💕🌿
झारखंड तुम्हारा आभूषण, तो मेघालय तुम्हारी बिन्दीया है !
🌿💕🌿
सीना तुम्हारा यू.पी है तो, हिमाचल तुम्हारी निन्दिया है !!
🌿💕🌿
कानों का कुंडल छत्तीसगढ़, तो मिज़ोरम तुम्हारी पायल है
🌿💕🌿
बिहार गले का हार तुम्हारा,
तो आसाम तुम्हारा आंचल है !!
🌿💕🌿
नागालैंड- आन्ध्र दो हाथ तुम्हारे, तो ज़ुल्फ़ तुम्हारा अरुणाचल है !
🌿💕🌿
नाम तुम्हारा भारत माता,
तो पवित्र तुम्हारा उत्तरांचल है !!
🌿💕🌿
सागर है परिधान तुम्हारा,
तिल जैसे है दमन-द्वीव !
🌿💕🌿
मोहित हो जाता है सारा जग,
रहती हो तुम कितनी सजीव !!
🌿💕🌿
अंडमान और निकोबार द्वीप,
पुष्पों का गुच्छ तेरे बालों में !
🌿💕🌿
झिल-मिल, झिल-मिल से लक्षद्वीप, जो चमक रहे तेरे गालों में !!
🌿💕🌿
ताज तुम्हारा हिमालय है,
तो गंगा पखारती चरण तेरे !
🌿💕🌿
कोटि-कोटि हम भारत वासियों का,
🌿💕🌿
स्वीकारो तुम नमन मेरे !!
जय हो।
🌿💕🌿
भारत माता की जय।
🌿💕🌿💕🌿💕🌿💕🌿

15अगस्त स्वतंत्रता दिवस की  शुभकामनाएँ 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳